Chhattisgarh: दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, कवर्धा हिंसा पर बोले- जांच हो रही है, अगर किसी दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई तो नेता प्रतिपक्ष दे जानकारी

रायपुर।  (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम का समापन हुआ। कल बनारस में प्रियंका गाँधी की बड़ी रैली है। जिसमें मुझे भी शामिल होना है। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के साथ किसान न्याय रैली में शामिल होंगे।

(Chhattisgarh) देश के कोयला संकट पर कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयला आपूर्ति की कोई कमी नहीं है। कवर्धा में जांच हो रही है। अगर किसी दोषी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।  नेता प्रतिपक्ष उसकी जानकारी दें। कार्रवाई हो जाएगी।

भाजपा का नज़रिया किसान विरोधी है, किसानों को कुछ नहीं समझते, रौंद भी देते हैं तो उन्हें अफ़सोस नहीं होता है। (Chhattisgarh) मुझे पार्टी ने उत्तर प्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है, पार्टी पहले भी ज़िम्मेदारी देती रही है, अब भी ज़िम्मेदारी दे रही है।

Exit mobile version