Chhattisgarh: विधायक डॉ.के.के.ध्रुव के बेटे के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विकासखण्ड के बरैहा में मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव के आवास पहुंचकर उनके बेटे प्रवीण ध्रुव के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रवीण धु्रुव का विगत दिनों एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। (Chhattisgarh)मुख्यमंत्री ने प्रवीण धु्रव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

BJP के चिंतन शिविर और धर्मांतरण के मुद्दे पर सीएम ने कहा- भाजपा को धर्म का राग अलापना कर देना चाहिए बंद, जानिए सीएम ने और क्या कहा…

(Chhattisgarh)बघेल ने मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव और उनके शोकाकुल परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना प्रकट की। दशगात्र कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विनोद सेवन लाल चंद्राकर, चंद्रदेव प्रसाद राय और इंदरशाह मंडावी सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। 

Exit mobile version