Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना में घायल हुआ बाल गायक सहदेव दिरदो, सीएम ने बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम सुकमा के शबरी नगर में सड़क हादसे में घायल सुकमा के बाल गायक सहदेव दिरदो को त्वरित रूप से बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर विनीत नंदनवार को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सहदेव दिरदो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

सोशल मीडिया पर बचपन का प्यार गाने से पूरे देश में बेहद पापुलर हुए सहदेव दिरदो के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा दूरभाष के जरिए उनके  स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को सहदेव का बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए।

Raipur: गुल होगी इन नेताओं के घर की बत्ती, बिजली विभाग ने सूचना जारी कर…..

सहदेव दिरदो के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर मिलते ही कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार उन्हें देखने जिला अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री के निर्देश के अनुसार सहदेव दिरदो को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर ले जाया जा रहा है। गौरतलब है कि आज शाम को सुकमा के शबरी नगर में सड़क दुर्घटना के कारण सहदेव दिरदो के सिर में चोट आयी है।

Exit mobile version