Chhattisgarh: बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जशपुर कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट, मीडिया संस्थानों से की ये अपील

रायपुर। (Chhattisgarh) जशपुर जिले के बच्चों से संबंधित आवासीय संस्थान में दुष्कर्म संबंधी प्रकरण में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने कलेक्टर से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

(Chhattisgarh)बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने कलेटर जशपुर से दूरभाष पर चर्चा कर पीड़िता को मानसिक सहारा व परामर्श देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने कहा है कि किसी भी स्थिति में पीड़ित बालिका या संस्था की पहचान उजागर न हो।

(Chhattisgarh)उन्होंने मीडिया संस्थानों से इस प्रकार की घटनाओं में किसी भी स्थिति में स्थान, नाम या पहचान उजागर नहीं करने की अपील की है।  

Exit mobile version