Chhattisgarh: मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा, पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में होगा कार्यक्रम, अभी रुपरेखा तैयार नहीं!

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है। केंद्रीय कृषि विधेयक के खिलाफ आंदोलन को लेकर प्रेसवार्ता में सीएम ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में जिस तरह आंदोलन हुआ है। उसी तरह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में भी कार्यक्रम आयोजित होगा।

राहुल जी से हमने 2 दिन का समय देने की का आग्रह किया है. चुनाव भी है इस वजह से देर हो रही है.  हम सब बेसब्री से उनके आने का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही समय मिलेगा बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

Dhamtari: आखिर हो गई कार्रवाई, जेल के सलाखों के पीछे सट्टा कारोबारी, महीनों भर बाद जागी पुलिस

(Chhattisgarh)छत्तीसगढ़ में 27 और 28 अक्टूबर कांग्रेस की सरकार विधानसभा सत्र बुला रही है. जिसमें नए कृषि कानून के अलावा और भी नए कानून बनाएं जाएंगे। जिन्हें लेकर सीएम ने कहा कि  नया बिल आने दीजिए। प्रदेश की विधानसभा में इस पर विस्तृत चर्चा होगी। तब सभी को इस विषय में जानकारी मिल जाएगी. (Chhattisgarh) हम लगातार कह रहे हैं जब एक राष्ट्र एक बाजार की बात होती है तो कीमत भी एक होनी चाहिए.  चाहे वह मंडी के भीतर हो या मंडी के बाहर हो एक दर पर खरीदी की व्यवस्था भी करना चाहिए. तभी किसानों को लाभ होगा.

Janjgir Champa: खंडहर बस स्टैंड, अनदेखी की चढ़ा भेंट, पानी में गए इतने लाखों रुपये…..Video

Exit mobile version