रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुपोषण को नक्सलियों से बड़ी समस्या बताई है. इस चुनौती से हम लड़ रहे हैं। एक दिन में इस समस्या का निराकरण यह संभव नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पंडो आदिवासियों की मौत पर लगाए गए आरोप के सन्दर्भ में सीएम ने यह बात कहीं।
(Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब भाजपा द्वारा पंडो आदिवासियों की मौत की जांच के लिए राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र लिखे जाने संबंधी सवाल किया गया। (Chhattisgarh) तब उन्होंने कहा कि पंडो आदिवासियों के लिए अभी काम करने की जरुरत है, भाजपा शिकायत करे, मगर रमन सिंह और भाजपा यह तो बताएं कि उन्होंने 15 सालों तक पंडो आदिवासियों के लिए किया क्या?