Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बोस को है अपनाना, तो सावरकर और गोडसे को छोड़ना होगा

रायपुर। (Chhattisgarh) नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125 जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान सीएम बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर नेताजी बोस को अपनाना है तो सावरकर और गोडसे को छोड़ना पड़ेगा।

(Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, दो व्यक्ति ऐसे हुए जो जीवन का शुरुआत किसी भी और रूप में किये और अंतिम दौर में कुछ और हो गए। (Chhattisgarh) महात्मा गांधी ने वकील से शुरुआत की फिर धीरे धीरे महात्मा बन गए। इसी तरह सुभाष जी ने सिविलियन के रूप में जीवन की शुरुआत की और मिलिट्री मैन बन गए।

Raipur: राजधानी में गांजा बेचने के फिराक में थे 2 युवक, पुलिस ने पकड़ा, 20 किलो गांजा जब्त

वैचारिक मतभेद होने के बाद कांग्रेस के संविधान में हिंसा नहीं करने की बात कही गई है। इतिहास हम नहीं जानते इसलिये व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर लोग कर रहें हैं। नेता जी शब्द केवल सुभाष चंद्र बोस के लिए हो। बीजेपी पर तंज कसते हुये कहा, वैचारिक रूप से नेताजी को अपना लो, फिर सावरकर और गोडसे को छोड़ना पड़ेगा।

Exit mobile version