Chhattisgarh: सोनाखान के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की चर्चा, किसान आदोलन पर कही ये बड़ी बात

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनाखान के लिए मंत्री कवासी लखमा और प्रेम साय सिंह के साथ रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा की. उन्होंने किसान आंदोलन को वापस लेने पर कहा कि आंदोलन वापस नहीं बल्कि स्थगित किया है. किसान संगठनों ने केंद्र सरकार की शर्तों को भी माना है, और समय-समय पर उसकी जानकारी लेते रहेंगे. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के आंदोलन को लेकर कही.

मुख्यमंत्री ने अजय चंद्राकर के बयान पर कहा कि मैं उनकी बातों का जवाब देना जरूरी नहीं समझता। उन्होंने क्या मैं नहीं देखा।

बता दें कि (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर सोनाखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बालोद जिले के राजाराव पठार कर्रेझर में आयोजित वीर मेला कार्यक्रम एवं दुर्ग जिले जंजगिरी में रोहिणी गौशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री इस मौके पर स्मारक स्थल सोनाखान में 29 लाख 51 हजार रूपए की लागत से स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही 16 करोड़ एक लाख रूपए की लागत से निर्मित एकलव्य छात्रावास एवं जोंक नदी में 9 करोड़ 60 लाख 62 हजार रूपए की लागत से बंगलापाली से महाराजी मार्ग पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर कुर्रूपाठ में सीढ़ी निर्माण कार्य के प्रथम चरण का भूमिपूजन, पांच गांवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण करने के साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान एवं मासिक पेंशन स्वीकृति का आदेश पत्र प्रदान करेंगे।

Exit mobile version