Chhattisgarh: 13 फरवरी को कैबिनेट की अहम बैठक, 1 लाख करोड़ रुपए का बजट और राज्यपाल के अभिभाषण पर लगेगी मुहर, साथ ही इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। (Chhattisgarh) राजधानी रायपुर में 13 फरवरी को कैबिनेट की बैठक सीएम निवास में बुलाई गई है। शनिवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी और राज्यपाल के अभिभाषण पर भी मुहर लगेगी।

(Chhattisgarh)कोरोना काल और वित्तीय संकट से गुजर रही सरकार इस बार 1 लाख करोड़ रुपए का बजट लाने की तैयारी में है।

जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

(Chhattisgarh)इसके अलावा स्कूल खोलने, धान खरीदी, धान का उठाव, कोरोना वैक्सीनेशन सहित कई विषयों पर भी बैठक पर चर्चा होगी । कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि बैठक में बजट सत्र को लेकर अहम रणनीति की तैयारी की जाएगी ।

22 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र

छ्त्तीसगढ़ का बजट सत्र इस बार 22 फरवरी से शुरू हो रहा है । बजट में इस बार कुछ नई योजनाओं को भी शामिल किया जा रहा है । कोरोना संक्रमण के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त राशि का भी बजट में प्रावधान होगा ।

Exit mobile version