Chhattisgarh: हंगामेदार होगा विधानसभा का बजट सत्र, नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ विधानसभा का का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होने वाला है। बजट सत्र के मद्देनजर भाजपा ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान विधानसभा में स्थगन और ध्यानाकर्षण के विषयों पर चर्चा हुई। (Chhattisgarh) बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए बैठक के संबंध में जानकारी दी।

(Chhattisgarh) नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने बताया कि 22 फरवरी से शुरू होने वाला विधानसभा बजट सत्र हंगामेदार रहेगा। विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की बड़ी तैयारी की है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विपक्ष हंगामा करेगा। कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी है।

उन्होंने आगे बताया कि BJP ने प्रदेशभर में घटी आपराधिक घटनाओं की बना सूची रखी है। धान खरीदी से वंचित लोग का मुद्दा भी सत्र के दौरान महत्वपूर्ण रहेगा। समय कम है लेकिन मुद्दे कम नहीं होंगे। बजट में जीरो बजट की स्थिति आने वाली है, क्योंकि स्टेट केवल कर्ज के बोझ से दबा है और सारे विकास के काम बंद हैं।

Exit mobile version