120 करोड़ की लागत से दो भवन होंगे तैयार
रायपुर। अब मुंबई जाने वाले छत्तीसगढ़ के मरीजों, छात्रों और आम नागरिकों को ठहरने की दिक्कत नहीं होगी। राज्य सरकार ने नवी मुंबई के वाशी सेक्टर-30 में छत्तीसगढ़ भवन निर्माण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। इस परियोजना पर 120 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
तीन हजार स्क्वायर मीटर जमीन 9 करोड़ में खरीदी जा चुकी है। पीडब्ल्यूडी अफसरों ने हाल ही में इसका सर्वे कर मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिया, जिसके बाद निर्माण को हरी झंडी मिल गई। यहां दो भवन बनेंगे—पहला 5 मंजिला भवन जिसकी लागत 40 करोड़ होगी और दूसरा 11 मंजिला भवन जो 80 करोड़ में तैयार होगा।
भवन में ये होंगी सुविधाएं
इस भवन में 50 से अधिक कमरे, स्यूट रूम, डायनिंग हॉल, वेटिंग एरिया, मीटिंग हॉल और स्टाफ के लिए आवासीय टावर भी बनाए जाएंगे। ठहरने, भोजन और आवश्यक सुविधाएं बेहद नॉमिनल शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
2019 में हुआ था लीज एग्रीमेंट
इस भवन की जमीन खरीद की प्रक्रिया वर्ष 2016 में तत्कालीन सरकार ने शुरू की थी, और 2019 में लीज एग्रीमेंट हुआ था। अब जाकर निर्माण कार्य की दिशा में तेज़ी आई है। वाशी का यह क्षेत्र नवी मुंबई का प्राइम लोकेशन माना जाता है, जहां पहले से ही यूपी, केरल, ओडिशा, गुजरात जैसे राज्यों के भवन मौजूद हैं।
रेलवे स्टेशन के पास से 10 मिनट की दूरी
वाशी रेलवे स्टेशन से भवन की दूरी महज 10 मिनट की पैदल दूरी पर है, जिससे मुंबई आने-जाने वालों को सीधा लाभ मिलेगा। पीडब्ल्यूडी के सीई ज्ञानेश्वर कश्यप ने बताया कि ड्राइंग डिजाइन बनते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।