Chhattisgarh: रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से की चर्चा, कहा- मुझे हाईकमान का मैसेज आया था, उनके निर्देश पर जा रहा दिल्ली

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री आज आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली जा जाएंगे। इससे पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि कल कल वेणुगोपाल का मेरे पास मैसेज आया था। आज राहुल से मुलाकात हो सकती है। उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं। इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है।

टीएस के बयान पर कहा मैं किसी के व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया।

(Chhattisgarh) विधायकों के दिल्ली जाने पर बघेल ने कहा- यह सब बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है। मुझे ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं है। (Chhattisgarh मुझे दिल्ली बुलाया गया और मैं दिल्ली जा रहा हूं।

Chhattisgarh: गड़बड़ी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं पर कार्रवाई जारी : डभरा में एक खाद गोदाम सील, वही सक्ती में एक फर्म के तीन गोदामों को किया गया सील

विधायको के दिल्ली कूच पर कहा- सभी विधायक अपने नेता से मिलने क्यों नहीं जा सकते। मुझे बुलाया गया है इसलिए मैं जा रहा हूं। कोई बिना बुलाए भी अपने नेता से मिलने जा सकता है… कोरोनावायरस के कारण वैसे भी किसी का जाना नहीं हो पाया, लेकिन अभी वहां गए है तो सभी अपने नेता से मिलेंगे।

प्रदेश की जनता से सीएम ने कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब, और सत्ता में आने के बाद भी हम जनता के साथ हैं। जनता, किसान, अनुसूचित जाति- जनजाति, व्यापारी और सारे लोग यह महसूस करते हैं कि यह सरकार हमारी सरकार है।

Exit mobile version