महासमुंद। (Chhattisgarh) शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत् कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का बेसलाईन आंकलन 31 अगस्त से शुरू हो गया है यह 10 सितम्बर तक चलेगा। विभागीय अधिकारी ने बताया कि बेसलाईन आंकलन से यह पता चलेगा कि बच्चें ने कितना सीखा है और वर्तमान में उसका शिक्षा स्तर किस कक्षा के अनुरूप पाया गया। इससे कक्षा अध्यापन करने में शिक्षकांे को मदद मिलेगी।
(Chhattisgarh) अधिकारियों ने बताया कि सत्र में 03 आंकलन बेसलाईन, मिडलाईन एवं एंडलाईन और पॉच इकाई मूल्यांकन होगा। बेसलाईन कक्षावार, विषयवार निर्मित सेतु कार्यक्रम पर आधारित होगा। मिडलाईन आंकलन कक्षावार, विषयवार, पाठ्यक्रम के 60 प्रतिशत भाग से होगा।
(Chhattisgarh) एंडलाइन आंकलन पाठ्यक्रम के शेष 40 प्रतिशत भाग से होगा। आंकलन की संपूर्ण प्रक्रिया संपादित करते समय शालाओं में कोविड-19 के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
Dhamtari: अमानक बैच की दवा का विक्रय एवं भंडारण करने पर लगा प्रतिबंध, अधिकारी ने दिया आदेश