रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान सदन में ऊर्जा, महतारी-वंदन योजना और खनिज संसाधनों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक सरकार से सीधे सवाल पूछेंगे, जिससे सदन में तीखी बहस और हंगामा होने की संभावना है।
ऊर्जा विभाग से जुड़े सवालों में बिजली आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर की स्थिति, लाइन लॉस और नई परियोजनाओं पर चर्चा होगी। विपक्ष बिजली दरों, कटौती और बुनियादी ढांचे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है, जबकि सत्ता पक्ष अपनी उपलब्धियों और योजनाओं का ब्योरा पेश करेगा।
महतारी-वंदन योजना पर भी सदन में बहस होने की संभावना है। इस योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता, पात्रता, भुगतान में देरी और लाभार्थियों की संख्या जैसे मुद्दों पर कांग्रेस विधायक सवाल उठाएंगे। वहीं, भाजपा सरकार इसे महिला सशक्तिकरण की बड़ी पहल बताते हुए जवाब देगी।
खनिज संसाधनों से जुड़े सवाल भी आज के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे। इसमें खनन पट्टों, रॉयल्टी, अवैध खनन और खनिज क्षेत्रों में स्थानीय रोजगार के विषय शामिल हैं। विपक्ष खनिज राजस्व और पारदर्शिता को लेकर सरकार से जवाब मांगेगा।
नवा रायपुर के नए पेपरलेस विधानसभा भवन में चल रहे इस सत्र का दूसरा दिन पहले दिन की तुलना में अधिक गर्म और राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील रहने की संभावना है। पहले दिन जहां विजन 2047 पर चर्चा और विपक्ष के बहिष्कार के कारण माहौल अपेक्षाकृत शांत रहा, वहीं आज सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने दिखाई देंगे।
विशेषज्ञों के अनुसार आज के दिन सदन में तीखी बहस, राजनीतिक बयानबाजी और हंगामे के बीच ऊर्जा, महिला कल्याण और खनिज संसाधनों पर हुई चर्चाएं राज्य की आगामी नीतियों और कार्यक्रमों पर प्रभाव डाल सकती हैं।
