Chhattisgarh assembly session: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र कल से शुरू, दिवंगत पूर्व विधायक व सांसदों को देंगे श्रद्धांजलि, इन मुद्दो को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

रायपुर।  (Chhattisgarh assembly session) छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 26 जुलाई से होगा। पहले दिन दिवंगत पूर्व विधायक एवं सांसदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिनमें गुलाब सिंह, सोमप्रकाश गिरी, बालाराम वर्मा. करूणा शुक्ला. बद्रीधर दीवान, शुक्राजीत नायक और रामाधार कश्यप शामिल हैं.

(Chhattisgarh assembly session) परंपरा के मुताबिक दिवगंतों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन स्थगित की है. मगर विधानसभा की कार्यसूची में कई विधायी कार्य दर्ज हैं. इधर कई मुद्दो को लेकर विपक्ष सरकार के प्रति काफी आक्रामक नजर आ रही है. ।  (Chhattisgarh assembly session) कोरोना, धान के साथ किसान के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने के फिराक में हैं. सत्र के पहले दिन बीजेपी विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। बैठक में सत्र की रणनीति तय करेंगे। 

कांग्रेस भी पूरी तैयारी में दिख रही है। आज शाम  विधायकों संग कांग्रेस बैठक करेंगी। विधानसभा सत्र को लेकर रणनीतिय तैयार करेंगी।

Exit mobile version