छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र LIVE… AI बना सदन में चर्चा का विषय, सीनियर MLA के सवाल-जवाब पर हस पड़े विधायक

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच AI टॉपिक चर्चा का विषय रहा। सीनियर विधायक पुन्नू लाल मोहले ने डिप्टी सीएम से सवाल पूछा। सवाल पूछने के दौरान AI तकनीकी से जुडी जानकारियां वायर हुई और कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं ने कटाक्ष शुरू कर दिया। कटाक्ष में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी जवाब देने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष मुस्कुरा उठे।

नेता प्रतिपक्ष ने लगाया भुतान पर सवाल

चरण दास महंत ने आरोप लगाया कि राज्य में निर्माण कार्यों, योजनाओं और ठेकेदारी से जुड़े भुगतान समय पर नहीं किए जा रहे हैं, जिससे ठेकेदारों, श्रमिकों और लाभार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सरकार द्वारा मंजूर की गई योजनाओं के लिए जारी की गई निधियों का उपयोग क्यों नहीं हो पा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में कहा, “जब बजट पास हो चुका है, कार्य पूर्ण हो चुके हैं, तो भुगतान में देरी क्यों की जा रही है? क्या सरकार के पास धन की कमी है या फिर यह प्रशासनिक विफलता है?”

इस पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा, जो वित्त और लोक निर्माण विभाग का कार्यभार भी संभाल रहे हैं, ने कहा कि राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ भुगतान प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है। कुछ मामलों में तकनीकी कारणों या दस्तावेजों की अपूर्णता के कारण देरी हुई है, लेकिन सरकार सभी लंबित मामलों की जल्द जांच कर भुगतान सुनिश्चित करेगी।

देखे बजट सत्र लाइव…

Exit mobile version