Chhattisgarh assembly session: शिवरतन शर्मा का सीएम से सवाल- किन-किन विभागों में कितने पदों पर हुई भर्ती, मुख्यमंत्री ने दिया जवाब- 11, 494 पूर्ण, 28541 की भर्ती प्रक्रियाधीन

रायपुर।  संतराम नेताम ने नल जल योजना के टेंडर की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया है।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने कहा 2023 तक सभी स्थानों पर काम पूरा हो जाएगा।

प्रमोद कुमार शर्मा ने वन मंत्री से पूछा कि न्यूवोको सीमेंट संयंत्र के पवार प्लांट से अत्यधिक सल्फरडाई ऑक्साइड निकलने से दमा के मरीज़ों की संख्या बढ़ी है। प्रदूषण नियंत्रण हेतु क्या कार्यवाही की गई..? मानकों का पालन नही किये  और क्या कार्यवाही हुई..? वन मंत्री अकबर ने कहा कि उक्त पवार प्लांट में स्थित चिमनी से उत्सर्जन मापन किया जा रहा है। 

शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री से सवाल किया किन-किन विभागों में कितने पदों की में भर्ती हुई..?

सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया कि प्रथम श्रेणी के 1725, द्वितीय श्रेणी के 4176, तृतीय श्रेणी के 28088 एवं चतुर्थ श्रेणी के 6046 कुल 40035 पदों पर भर्ती की स्वीकृति प्रदान की गई। भर्ती की 11494 की पूर्ण हो गई है, 28541 की भर्ती प्रक्रियाधीन है।

Exit mobile version