रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अब डिजिटल हो रही है। अब विधायकों को सवाल पूछने के लिए कागज की जगह ऑनलाइन सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ता है। अब तक 2381 सवालों में से 2333 सवाल ऑनलाइन भेजे गए हैं, जबकि केवल 40-50 सवाल ही ऑफलाइन भेजे गए हैं।
इस डिजिटल बदलाव से न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि इंधन की भी बचत हो रही है। ऑनलाइन सवाल भेजने की व्यवस्था से विधायकों और उनके कर्मचारियों का समय बचता है। इसके साथ ही यदि कोई गलती होती है तो उसे आसानी से सुधारा जा सकता है। इस प्रक्रिया के तहत, ध्यानाकर्षण की सूचना भी ऑनलाइन ली जा रही है।
बजट दस्तावेज अब सीडी में
विधानसभा सत्र के दौरान पहले विभागों की किताबें छपवाई जाती थीं, लेकिन अब इन किताबों की छपाई को बंद कर दिया गया है। अधिकांश विभागों की जानकारी अब सीडी के माध्यम से दी जाती है, जिससे कागज और पैसों की बचत हो रही है।
विधायकों को कंप्यूटर और लैपटॉप की ट्रेनिंग
सभी विधायकों को सत्र की शुरुआत से पहले कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी गई है, और उन्हें लैपटॉप भी दिए गए हैं। हालांकि, बहुत से विधायक इसका पूरा उपयोग नहीं कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
बजट सत्र की तैयारियों को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 6 बजे नेता प्रतिपक्ष निवास में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सत्तापक्ष को घेरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
सत्र की शुरुआत
विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 21 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में अब तक 2381 सवाल लगाए गए हैं। इन सवालों में ऑनलाइन तारांकित प्रश्नों की संख्या 1198 और ऑफलाइन तारांकित प्रश्नों की संख्या केवल 29 है। सचिव विधानसभा दिनेश शर्मा ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि विधानसभा की सभी प्रक्रियाएं और भी अधिक डिजिटल हो सकें।