छत्तीसगढ़ विधानसभा : सरकारी योजनाओं पर गड़बड़ी के आरोप में कांग्रेस-बीजेपी विधायको ने मंत्री से पूछे सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 16वें दिन कई अहम मुद्दों पर बहस हुई। दिव्यांगों के लिए पदों का चिन्हांकन, महतारी वंदन योजना, पालना योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितताओं को लेकर विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा। भाजपा विधायक प्रबोध मिंज ने सवाल उठाया कि 2016 में बने दिव्यांगजन अधिनियम को अब तक लागू क्यों नहीं किया गया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रक्रिया चल रही है और कुछ विभागों से अभिमत लिया जा रहा है।

कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाया और कहा कि बुजुर्ग महिलाओं से 500 रुपये काटकर दिए जा रहे हैं। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि अंतर की राशि दी जा रही है और जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि पालना योजना के तहत अभी तक कोई राशि खर्च नहीं की गई है। मंत्री ने जवाब दिया कि राज्यांश की कमी के कारण कोई खर्च नहीं हो सका है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में गड़बड़ी का आरोप

भाजपा विधायक भावना बोहरा ने आरोप लगाया कि कई लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ नहीं मिला। मंत्री ने जवाब दिया कि 97% लोगों को लाभ मिला है। वहीं कांग्रेस विधायक संदीप साहू और कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितताओं का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शादी के खर्च में भारी गड़बड़ी पाई गई है। मंत्री ने जवाब दिया कि सभी शादियाँ पारदर्शिता से कराई गई हैं।सदन में इन मुद्दों पर तीखी बहस जारी रही और विपक्ष ने सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

Exit mobile version