बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ के अट्ठाइसवें जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में अरपा महोत्सव मनाये जाने की तारीख का ऐलान हो गया है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 9 एवं 10 फरवरी को पेंड्रा के मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड में अरपा महोत्सव मनाया जाएगा।
(Chhattisgarh) वहीं इस जिले के स्थापना की तारीख 10 फरवरी है। (Chhattisgarh) ऐसे में अरपा महोत्सव के साथ ही साथ जिला स्थापना दिवस भी रंगारंग तरीके से मनाया जायेगा।
Raipur: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी करेंगे ध्वजारोहण
अरपा महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के आला नेताओं की पहुंचने की संभावना के मददेनजर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी है और आयोजन को लेकर जिले वासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।