Chhattisgarh: सर्वदलीय मंच का मरवाही में फिर प्रदर्शन, जानिए इसके पीछे की वजह

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) जिला मुख्यालय को लेकर सर्वदलीय मंच ने मरवाही में फिर  प्रदर्शन किया है।

जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर आज मरवाही बंद किया गया है। (Chhattisgarh) पूरे मरवाही के लोगो ने बंद का समर्थन किया है। तीन दिन पहले पेण्ड्रा-मनेन्द्रगढ़ राज्यमार्ग में चक्का जाम किया गया था ।

तीन दिनों के अंदर मांगे पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। (Chhattisgarh) वर्तमान में जिला मुख्यालय गौरेला के गुरुकुल संचालित हैं।  सर्वदलीय मंच की माँग है कि जिला मुख्यालय तीनों ब्लॉक के मध्य में बने।

Exit mobile version