ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ‘मोन्था’ चक्रवात का असर, बारिश से टूटा पुलिया; दो ट्रेनें रद्द, 27 जिलों में अलर्ट जारी

रायपुर। चक्रवात ‘मोन्था’ का असर छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है। बस्तर संभाग में अचानक हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। कहीं खड़ी फसलें झुक गईं तो कहीं कटे धान के ढेर और बोरियां खेतों में भीग गईं। कोंडागांव जिले के ग्राम आदनार में तेज बारिश से “बड़को नाला पुलिया” टूट गया, जिससे लिंगोंपथ-मर्दापाल-नारायणपुर मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। यह पुलिया प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई थी।

लगातार बारिश के कारण पुलिया का एक हिस्सा धंस गया और पानी के दबाव से शेष हिस्सा भी टूट गया। गनीमत रही कि घटना के समय कोई वाहन पुल पार नहीं कर रहा था। इस बीच, बस्तर से गुजरने वाली दो यात्री ट्रेनें रद्द और दो को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

रेलवे के अनुसार, विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस (18515/18516) आज रद्द रहेगी, जबकि हीराखंड एक्सप्रेस (18447/18448) रायगढ़ा से आगे नहीं जाएगी। केके रेल लाइन पर चिमड़पल्ली के पास लैंडस्लाइड के कारण ट्रैक पर मिट्टी और पत्थर जमा हो गए हैं। हालांकि मालगाड़ियों की आवाजाही जारी है।

वाल्टेयर रेलमंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 08912884714 और 08912884715 जारी किए हैं।

सरगुजा संभाग में बुधवार सुबह से बारिश जारी है। मौसम विभाग ने 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। बेमौसम बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.2°C और पेंड्रा का न्यूनतम तापमान 19.2°C दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button