Chhattisgarh: IPS उदय किरण समेत तीन लोगों के खिलाफ होगी कार्यवाही, महासमुंद विधायक और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज का मामला

रायपुर। (Chhattisgarh) जिले में लाठीचार्ज मामले में आईपीएस उदय किरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगा। SC ने  हाईकोर्ट से निर्देशित FIR पर लगा स्थगन हटा लिया है। अब IPS उदय किरण, सब इंस्पेक्टर समीर डूंगडूंग और छत्रपति सिन्हा पर FIR और कार्यवाही होनी तय है।

 (Chhattisgarh) इस मामले में हाईकोर्ट ने FIR के निर्देश दिए थे इस आदेश के खिलाफ आईपीएस उदय किरण सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। जहां से उन्हें स्टे के रुप में राहत मिल गई थी। यह छत्तीसगढ का पहला मामला होगा जबकि IPS समेत पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के निर्देश पर FIR होगी। इस मामले में महासमुंद विमल चोपड़ा ने पत्रकार वार्ता लेकर जानकारी दी।

बता दें कि (Chhattisgarh) 2015 बैच के आईपीएस अफसर उदय किरण की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने महासमुंद विधायक विमल चोपड़ा और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया था। इसमें विधायक समेत दर्जनभर समर्थक बुरी तरह घायल हुए थे। यह विवाद हैंडबाल की राष्ट्रीय महिला खिलाडिय़ों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत नहीं लिखने और कोच के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार से शुरू हुआ था। इस घटना से राज्य सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी। भाजपा के विधायक भी अधिकारी के खिलाफ मुखर हो गए थे। हंगामा मचने पर कलक्टर ने दंडाधिकारी जांच का आदेश दिया था।

Exit mobile version