Chhattisgarh: प्रदेश में कोरोना से आज रिकार्ड 170 मरीजों ने दम तोड़ा, सामने आए 12345 नए केस

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में रविवार को कोरोना के 12345 नए मरीज सामने आए है। वहीं 14913 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। जबकि उपचार के दौरान 170 संक्रमितों की मौत हो गई है।

(Chhattisgarh) आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें रायपुर से 2524, दुर्ग से 1281, बिलासपुर से 1217, कोरबा से 885, राजनांदगांव से 732, जांजगीर-चांपा से 693, बलौदाबाजार से 522, महासमुंद से 493, सरगुजा से 480, गरियाबंद से 448, रायगढ़ से 447, बालोद से 275, बेमेतरा से 147, कबीरधाम से 197, धमतरी से 297, मुंगेली से 317, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 105, कोरिया से 178, सूरजपुर से 235, बलरामपुर से 114, जशपुर से 220, बस्तर से 140, कोंडागांव से 59, दंतेवाड़ा से 54, सुकमा से 19, कांकेर से 237, नारायणपुर से 11, बीजापुर से 12 मरीज शामिल हैं। 

(Chhattisgarh) बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला 5 लाख 44 हजार 840 हो गया है। जबकि 1 लाख 28 हजार 019 एक्टिव मामला है। वहीं 4 लाख 10 हजार 913 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 5908 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version