रायपुर। (Chhattisgarh) बृहस्पति सिंह के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरगुजा के लोग जानते हैं, क्या कैसे रहे हैं. जनता मुझे जानती है. हो सकता है बृहस्पति सिंह को मुझसे नाराजगी हो,कोई भी बात सामने आती है, तो उसका निराकरण भी होता है. बृहस्पति सिंह ने ऐसा भावनाओं में आकर कह दिया होगा।
(Chhattisgarh) गौरतलब है कि अब से कुछ देर पहले विधायक बृहस्पति सिंह का बयान सामने आया था। बयान में उन्होंने कहा था कि मुझ पर हुए हमले के पीछे टीएस सिंहदेव का हाथ है. (Chhattisgarh) महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक़ हो. मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं.