रायपुर। (Chhattisgarh) भिलाई के पोटिया रोड स्थित शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों की लंबी कतारें लगी है। ऑर्डर के बावजूद शराब घर तक नहीं पहुंच पाया। तो लोग खुद काउंटर तक पहुंच गए। अब इसको लेकर सियासत तेज हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस लाइन में खड़ा कोई भी व्यक्ति यदि कोरोना पॉजीटिव हुआ और कोई अप्रिय घटना हुई तो उसके लिए जिम्मेदार सरकार होगी। प्रदेशवासियों को शराब नहीं इलाज और वैक्सीन चाहिए उसकी व्यवस्था कीजिए।
Chhattisgarh: शराब लेने के लिए लाइन में खड़ा व्यक्ति पॉजिटिव हुआ..तो सरकार होगी जिम्मेदार….पूर्व मुख्यमंत्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
