Chhattisgarh: बीते 24 घंटे में सामने आए 330 नए मरीज, 2 संक्रमितों ने तोड़ा दम

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में आज कोरोना के 330 नए मरीज मिले है। वहीं 315 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  जबकि इलाज  के दौरान 2 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।

प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 12, राजनांदगांव से 3, बालोद से 4, बेमेतरा से 6, कबीरधाम से 2, रायपुर से 20, धमतरी से 6, बलौदाबाजार से 6, महासमुंद से 4, गरियाबंद से 2, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से 12, कोरबा से 10, जांजगीर-चांपा से 35, मुंगेली से 2, सरगुजा से 19, कोरिया से  8, सूरजपुर से 6, बलरामपुर से 9, जशपुर से 21, बस्तर से 14, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से 17, सुकमा से 38, कांकेर से 8, नारायणपुर से 7, बीजापुर से 34 नए मरीज शामिल है ।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख 96 हजार 689 हो गई है , जिसमें से 5 हजार 017 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 78 हजार 208 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है , इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13464 मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version