chhattisgarh: प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल की जंयती पर निगम मुख्यालय में आयोजन, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष ने कहा-सर्वांगीण क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया

रायपुर. (Chhattisgarh)छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.

रविशंकर शुक्ल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी एवं शहीद विद्याचरण शुक्ल की जयंती नगर निगम उद्यान, निगम मुख्यालय के

(Chhattisgarh)सामने पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई.

उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पं. रविशंकर

शुक्ल का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान था।

(Chhattisgarh)उस दौर में महात्मा गांधी उनके निवास आए थे।

फिर आंदोलनों की रणनीति बनाए थे. मुख्यमंत्री के रूप में कृषि, शिक्षा, उद्योग, चिकित्सा आदि सर्वांगीण क्षेत्र में उन्होंने चहुंमुखी विकास कराया.

शहीद विद्याचरण शुक्ल का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि विद्या भैया अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध नेता थे.

उनके केंद्रीय मंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ का विशेष विकास हुआ।

UP की कैबिनेट मंत्री का निधन, कोरोना संक्रमित आने के बाद पीजीआई में थी भर्ती, सरकार में मचा हड़कंप

वे युवाओं को प्रोत्साहन देने वाले नेता एवं वे ही छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता हैं.

कई स्टेडियम, सूचना प्रसारण विकास, रोजगार इत्यादि के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को हम सदैव याद करेंगे.

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से महामंत्री रामअवतार देवांगन, प्रवक्ता नितिन कुमार झा, दौलत रोहड़ा,

प्रमोद चौबे, सुरेश उपाध्याय, डॉ. उदयभान चौहान, विकास गुप्ता,

देवमणि पाण्डे, अजय शर्मा, सुंदर जोगी, अमर परचानी, राहुल शुक्ला, शिरीश अवस्थी, संजय मिश्रा, हमीद खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version