Chhattisgarh: देर रात 2 हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात, हमले में एक महिला और 3 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल…अस्पताल में भर्ती

बिपत सारथी@गौरेला। (Chhattisgarh) मरवाही में देर रात दो हाथियों के हमले में एक महिला और उसका 3 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामला मरवाही के दानीकुंडी नाका गाँव का है। जहां देर रात दो हाथियों ने एक घर पर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी।

(Chhattisgarh) वहीं घर पर सो रही महिला और उसके तीन साल के बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(Chhattisgarh) वहीं घायलों से मिलने मरवाही डीएफओ राकेश मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार दोनों हाथी उत्पात मचाने के बाद अभी भी मरवाही वनमंडल की सीमा में ही मौजूद हैं।

Exit mobile version