Chhattisgarh: प्रदेश में 1380 नए मरीज, 13 मरीजों ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज प्रदेश में 1380 नए कोरोना मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार  पिछले 24 घंटे में 1399 मरीज स्वस्थ हुए हैं। (Chhattisgarh) वहीं दूसरी ओर 13 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3212 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Corona: 7 दिनों का लॉकडाउन, प्रधानमंत्री ने लिया बड़ा फैसला, लगातार बढ़ रहे कोरोन के मामले

(Chhattisgarh) स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर में सबसे अधिक 178 मरीज मिले हैं। बिलासपुर में 128,  रायगढ़ में 120, दुर्ग में 119, जांजगीर में 91,  राजनांदगांव- 76, सरगुजा में 73, कोरबा में 75, धमतरी में 68, सूरजपुर में 68, बलौदाबाजार में 58, बालोद में 57, महासमुंद में 55, बलरामपुर में 35, कोरिया में 32, जशपुर में 23, कवर्धा में 22, कोंडागांव में 19, बेमेतरा-कांकेर में 17, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 11, दंतेवाड़ा में 10, गरियाबंद- मुंगेली और बस्तर में 8, सुकमा में 2 और अन्य राज्य में 5 मरीज मिले हैं।

Corona का नया खतरा, छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब लंदन से आने वाले यात्री इतने दिनों के लिए क्वारंटाइन, जानिए आदेश की मुख्य बातें

आज 1380 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 69 हजार 857 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 50 हजार 766 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हजार 879 हो गई है।

Exit mobile version