Chhattisgarh: जल्द शुरू हो सकती है 13 और लोकल स्पेशल ट्रेन, रेलवे जल्द जारी करेंगा नोटिफिकेशन, जानिए

बिलासपुर। (Chhattisgarh) बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और डोंगरगढ़ शहरों के बीच स्पेशल लोकल ट्रेनों की शुरूआत हो चुकी है। अब SECR के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर, झारसुगड़ा समेत कई और स्टेशनों के बीच 13 और लोकल स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है। (Chhattisgarh) इससे पहले SECR ने 19 और लोकल ट्रेनों की स्वीकृति रेल मंत्रालय से मांगी थी।नई लोकल स्पेशल के परिचालन को लेकर रेलवे जल्द नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है।

(Chhattisgarh) बता दें कि कोरोना की वजह से बंद लोकल ट्रेनों का परिचालन हाल में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और डोंगरगढ़ शहरों के बीच किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद महीने के अंत तक बाकी बचे ट्रेनों को चलाया जा सकता है। जिससे झारसुगड़ा, चिरमिरी, गोंदिया,  छिंदवाड़ा, इतवारी स्टेशनों से ट्रेनें शुरू हो सकती है।

Exit mobile version