Chhattisgarh: आज प्रदेश में मिले 1232 नए मरीज, 22 मरीजों की मौत, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1232 नए मरीज मिले हैं। जबकि 1426 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 22 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।(Chhattisgarh)  प्रदेश में अब तक 3249 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

(Chhattisgarh) स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रायपुर में 119, दुर्ग में 87, राजनांदगांव में 82, बालोद में 52, बेमेतरा में 23, कवर्धा में 19, धमतरी में 67, बलौदाबाजार में 30, महासमुंद में 60, गरियाबंद में 18, बिलासपुर में 106, रायगढ़ में  86, कोरबा में 46,  जांजगीर में 122, मुंगेली में 10, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 13, सरगुजा में 54, कोरिया में 35, सूरजपुर में 71, बलरामपुर में 28, जशपुर में 28, बस्तर में 10, कोंडागांव में 27, दंतेवाड़ा में 5, सुकमा में 3, कांकेर में 20, नाराणपुर में 6, बीजापुर में 5 मरीज मिले हैं।

Suicide: महिला ने तीन बच्चों के साथ उठाया खौफनाक कदम, कड़ाके की ठंड में निकली घर से बाहर…..फिर ऐसा हुआ कि….जिसे देख सनन रह गए लोग

आज 1232 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 72 हजार 426 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 54 हजार 024 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हजार 153 हो गई है।

Exit mobile version