Chhattisgarh: सड़क निर्माण कार्य में लगे थे 12 वाहन, नक्सलियों ने किया आग के हवाले

कोंडागांव। (Chhattisgarh) नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 12 वाहनों में आग लगा दी है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी (Inspector General of Police) ने बताया कि जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुइमारी गांव के पास नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 12 वाहनों में आग लगा दी है।

(Chhattisgarh) सुंदरराज ने बताया कि जिले के बतराली और छेरबेड़ा गांव के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Prime Minister’s Road Scheme) के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा है। (Chhattisgarh) बीती देर रात नक्सलियों का एक दल वहां पहुंचा और निर्माण स्थल पर रखे वाहनों में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Exit mobile version