रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 1069 नए मरीज मिले हैं. जबकि 1470 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं दूसरी ओर 14 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. दिसंबर महीने में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. (Chhattisgarh) दिसंबर माह में 2000 से कम मरीज सामने आए हैं. क्यों कि इस महीने एक सप्ताह तक सिर्फ कड़ाके की ठंड थी. जिसकी वजह से कोरोना के मरीजों में कमी दर्ज की गई है. 17 दिसंबर को रायपुर में अधिक मरीज मिले थे. जो कि अब कम है.
(Chhattisgarh) स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज रायपुर में सर्वाधिक 175 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 118, राजनांदगांव में 83, बालोद में 29, बेमेतरा में 16, वर्धा में 8, धमतरी में 31, बलौदाबाजार में 61, महासमुंद में 39, गरियाबंद में 8, बिलासपुर में 92, रायगढ़ में 75, कोरबा में 59, जांजगीर में 49, मुंगेली में 10, जीपीएम में 4, सरगुजा में 50, कोरिया में 26, सूरजपुर में 39, बलरामपुर में 37, जशपुर में 19, बस्तर में 7, कोंडगांव में 9, दंतेवाड़ा 4, सुकमार में 3, कांकेर में 18, नारायणपुर और बीजापुर 0-0 मरीज मिले हैं।
Result: 10 वीं-12 वीं पूरक परीक्षा के रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर करें चेक
छत्तीसगढ़ में आज 1069 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1470 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 14 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3350 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।