Chhattigsrah: कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर लगेगा ब्रेक….जिला प्रशासन ने जारी किये ये निर्देश

 

रायपुर। (Chhattigsrah) दीवाली बाद प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज हो चुकी है. इधर कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन नये निर्देश जारी किये हैं। शुक्रवार की बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को रेंडम जांच के निर्देश दिये हैं। (Chhattigsrah) रेंडम जांच होटल कर्मचारी और ठहरने वाले लोगों को होगी। इधर बीरगांव नगर पालिका के कमिश्नर और होटल संचालक ने जांच की बात पर हामी भरी है।

Corona: आउट ऑफ कंट्रोल कोरोना….प्रदेश के इन 5 जिलों में लौटा नाइट कर्फ्यू…..सरकार ने लिया फैसला

(Chhattigsrah) हालांकि मार्केट, सब्जी बाजार, फल बाजार के दुकानदारों का भी टेस्ट होगा। इसका फैसला कोरोना फैलने के खतरे को देखते हुए लिया गया है। जांच दुकान खोलने के बाद या बंद होने के बाद होगी।

Jammu-Kashmir: 1 जवान शहीद…. पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर के नियमों का उल्लंघन…भारत दे रहा मुहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि प्रदेश में 1842 नए केस सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2691 मरीज स्वस्थ हुए । वहीं दूसरी ओर 13 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।(Corona)  प्रदेश में अब तक 2691 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version