शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में छठ पर्व की शुरुवात आज खरना के साथ हो गई है। नगर के शंकरघाट, बिशुनपुर, महामाया मंदिर, मौलवी बांध, शिवधारी तालाब, जेल -तालाब सहित श्याम घुनघुट्टा जलाशय और जिले के अलग-अलग स्थानों पर तालाब और नदियों में छठ उत्सव को जोर शोर के साथ मनाया जा रहा है। सबसे ज्यादा श्रद्धालु शंकरघाट स्थित छठघाट, दरिमा रोड स्थित घुनघुटता नदी, में उमड़ रहे है, सभी तालाब, नदी में में पिछले दिनों ही आयोजन समिति द्वारा साफ-सफाई कराई गई थी, जिस कारण श्रद्धालु आज सभी छठ घाटों पर छठ पूजन साफ सफाई के बीच अच्छे से कर पा रहे है, दरअसल बिहार का प्रमुख छठ पर्व अब सरगुजा संभाग में प्रमुखता से मनाया जाता है इस पर्व ने अब महापर्व का रूप ले लिया है, तीन दिवसीय सूर्य उपासना के अनुष्ठान के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा है । इस पर्व को ले कर सिर्फ हिंदू समाज ही नहीं अपितु सर्व धर्म आगे आ रहा है, और मां छठी की आगे शीश नवा रहा है।
नहाय खाय से प्रारंभ हुआ छठ पर्व…शहर के इन घाटों पर तैयारियां हुई पूरी
