संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार से ठगी का मामला सामने आया है. अर्जुनी थाना के मुजगहन में रहने वाले ललित सिन्हा से बेटे को पुलिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर मानकी ध्रुव नाम की महिला ने 4 लाख रुपये ठग लिए. नौकरी तो लगी नहीं अब पैसे भी वापस नहीं मिल रहे हैं.
पीड़ित ने बताया कि मानकी ध्रुव ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ललित के बेटे को एक माह के अंदर पुलिस में नियुक्ति दिलाने का लालच दिया और 4 लाख रुपये ले भी लिए. नौकरी नहीं लगी तो पैसे वापस मांगे गए. जिसमे सिर्फ 1 लाख रुपये ही वापस हुए. अब पीड़ित परिवार जिला प्रशासन से पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगा रहा है. पीड़ित ने अपनी गरीबी और मजबूरी का हवाला देते हुए चेतावनी दी है कि अगर रकम वापस नही हुई तो मजबूरी में पूरे परिवार को आत्महत्या करनी पड़ेगी. जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से मदद का भरोसा दिया है.