Char Dham Yatra:  क्षमता 10,000… तय लिमिट 12,000… पहुंचे तीन गुना श्रद्धालु.. आज शाम तक और बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या

देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड स्थित भगवान शंकर के पांचवें ज्योतिर्लिंग के रूप में विश्व विख्यात बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार प्रातः शुभ मुहूर्त में 06 बजकर 26 मिनट पर खुल गए हैं।

शुक्रवार को कपाट खुलने से पहले ही गुरुवार रात तक धाम में तय लिमिट 12,000 यात्री से करीब दोगुने पहुंच चुके थे. इतनी भीड़ का नतीजा यह है कि धाम और आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मची हुई है और रहने की जगह व खाने की मुश्किलें पेश आ रही हैं. जबकि लिमिट तय कि गई थी.केदारनाथ धाम में 8000 लोगों के रुकने की ही व्यवस्था है और इसके अलावा, अस्थायी टेंट भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद भीड़ का आलम यह है कि गौरीकुंड से गुरुवार को हज़ारों की तादाद में श्रद्धालु केदार धाम की तरफ बढ़े. खबरों की मानें तो इन्हें रास्ते में रोके जाने की नौबत तक आई, लेकिन गुरुवार रात तक ही करीब 20,000 लोग धाम पहुंच चुके थे.वही शुक्रवार सुबह कम से कम 35,000 लोग धाम में नज़र आए. ज़ाहिर है कि यह संख्या आज शाम तक और बढ़ेगी.

Exit mobile version