बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच बुधवार देर रात हिंसक झड़प हो गई। इस संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गर्भवती महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदीकला टोना का है।
जानकारी के अनुसार, गीताराम साहू का अपने चचेरे भाइयों सुनील, रवि और सागर से जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार रात करीब 10 बजे जमीन पर कब्जे को लेकर फिर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। दोनों पक्षों में लाठी, सब्बल और अन्य हथियारों से जमकर मारपीट हुई।
पुलिस के अनुसार, सुनील, रवि और सागर ने पहले गीताराम पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद गीताराम के परिजनों ने भी पलटवार किया। झड़प में महिलाओं को भी चोटें आईं, जिसमें एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद हमलावर पक्ष देर रात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच गुरुवार सुबह गीताराम की मौत की खबर आई, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच जारी है।