पार्किंग को लेकर अवंति विहार में बवाल, दो पक्षों में चले लाठी – डंडे, चार युवकों ने एक शख्स का फोड़ा सिर

रायपुर। राजधानी के अवंति बिहार में देर रात जमकर बवाल हुआ। ये बवाल पार्किंग को लेकर सामने आया है। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लाठी – डंडे भी चले. घटना की सूचना मिलते ही CSP समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाया। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक अवंती विहार में पार्किंग विवाद पर चार युवकों ने मिलकर पहले युवक का सिर फोड़ दिया, फिर जख्म में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया. जानकारी मिलने पर युवक के पक्ष के 40-50 लोग मौके पर पहुंचे, जिनसे बचने के लिए आरोपी घर में घुस गए. इसके बाद शुरू हुआ हंगामा सुबह लगभग चार बजे तक चला.

Exit mobile version