दिवाली के जश्न के बीच आश्रम दामाखेड़ा में बवाल,गृहमंत्री और पूर्व विधायक पहुँचे, 11 गिरफ्तार

बलौदाबाजार। जिले में दिवाली के जश्न के बीच कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम दामाखेड़ा में बवाल हो गया। बवाल की वजह फटाखा फोड़ना हैं। इस दौरान उपद्रवियों ने आश्रम के अंदर बम फेंका और पत्थरबाजी भी की. घटना की सूचना मिलते ही गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा देर रात आश्रम पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया. इनके साथ मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला देर किया है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर की 9 बजकर 45 मिनट पर अज्ञात लोग आश्रम के अंदर पहुँच गए, ये सब अपने साथ लाठी डंडे और पटाखा भी लेकर गए थे। बताया ये भी जा रहा है कि इन्होंने अंदर अभद्रता भी की। बम पटाखा फेंका और पत्थरबाजी भी की. इस घटना के बाद सिमगा थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला देर कर लिया है। मामले में अब तक 11 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version