रायपुर। दिल्ली दौरे को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि दिल्ली में बहुत से मंत्रियों से मुलाक़ात की, सफल दौरा रहा। कुरूद के लंबित कार्यों को लेकर चर्चा हुई है। पार्टी में बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने को लेकर कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। जिनको योग्य समझेंगे उनको जिम्मेदारी देंगे।
कांग्रेस के धान खरीदी केंद्रों में प्रेस वार्ता को लेकर कहा कि कोई गंभीर बात वो नहीं बता सके हैसुचारू रूप से काम चल रहा है।
धान खरीदी कम होने को लेकर कहा कि धान की कटाई पूरी तरह नहीं हुई है। समय बढ़ाने के आवश्यकता नहीं पड़ेगी। निर्धारित समय में पूरी खरीदी हो जाएगी..बीजेपी के बाद विकास निकायों में विकास नहीं पर विधायक ने कहा कि विकास जिसका होना है उसका तो पूरा विकास हो गया। रायपुर में कितने तालाबो का सौंदर्यीकरण हुआ है। रायपुर में ये कांग्रेस का विकास है
कांग्रेस पार्टी के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक पर कहा कि जिले- जिले क्यो घर-घर जाके बैठक लें।घर घर जाकर कांग्रेस नेताओं को खोजे। और गिनती कर शाम को घर जाकर सो जाए
असम में गौमांस पर प्रतिबंध को लेकर अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि गौमांस के बिक्री पर रोक लगाने को लेकर छत्तीसगढ़ में भी घोषणा करें।