गोपाल शर्मा@जांजगीर। सीएसईबी को सामान्य उपभोक्ताओं के अलावा कई सरकारी विभागों से बिजली बिल की वसूली करने में पसीना छूट रहा है। जांजगीर-चांपा जिले में वर्तमान स्थिति में सीएसईबी को सरकारी विभागों से एक अरब 6 करोड़ 82 लाख 78 हजार 762 वसूल करना है। ऐसे विभागों में जिला प्रशासन से लेकर और भी कई विभाग शामिल है। जिन्होंने काफी समय से बिजली का उपयोग करने के बाद बिजली बिल अदा नहीं किया। अधीक्षण अभियंता वीबीएस कवर ने बताया कि ऐसे सभी विभाग को हम नोटिस भेज रहे हैं।
1.6 अरब का बिजली बिल वसूलने की चुनौती,सीएसईबी ने प्रशासन सहित कई विभागों को नोटिस भेजा
