खमतराई में महिला से चेन स्नैचिंग, गले में लगी चोट

रायपुर। राजधानी रायपुर में लुटेरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खमतराई इलाके में दिनदहाड़े एक महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात हुई। जानकारी के मुताबिक, महिला बाजार में सब्जी खरीदने गई थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरे अचानक उसके पास पहुंचे और गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि झपटमारी के दौरान महिला के गले में चोट भी लग गई। छीनी गई चैन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पीड़िता ने तुरंत खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

गौरतलब है कि रायपुर में पिछले कुछ दिनों से लूट और चैन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में शहर के अलग-अलग इलाकों में भी दो बड़ी वारदातें हुई थीं, जिसने लोगों को और डरा दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version