रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा परिणाम 20 नवंबर की देर रात जारी कर दिए।
रिज़ल्ट जारी होते ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट कुछ समय के लिए क्रैश भी हो गई। इस बार टॉप-10 में लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि लिस्ट में दो लड़कियों ने भी जगह बनाई। दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने समूची परीक्षा में टॉप किया है।
PSC ने नवंबर 2023 में 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। फरवरी 2024 में प्रारंभिक परीक्षा और 26 से 29 जून तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट 31 अक्टूबर को जारी हुआ था, जिसके बाद 643 अभ्यर्थियों को उनके मेरिट क्रम के अनुसार इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। 10 से 20 नवंबर तक इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
इस बार PSC ने पहली बार ‘फेसलेस इंटरव्यू सिस्टम’ लागू किया। इसमें इंटरव्यूअर को किसी भी अभ्यर्थी की पहचान नहीं बताई गई और सभी को कोड नंबर दिए गए थे। आयोग के अनुसार, यह बदलाव चयन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए किया गया।
जारी की गई सूची केवल मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर बनी क्रमबद्ध मेरिट लिस्ट है। अब अगले चरण में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए Order of Preference Form और मेरिट क्रम के आधार पर पद आवंटन किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम चयन सूची अलग से जारी की जाएगी।
अभ्यर्थी विस्तृत समेकित मेरिट सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आयोग ने कहा है कि पद आवंटन की कार्यवाही तेजी से पूरी की जाएगी ताकि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके।
