रायपुर। CGPSC भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की। नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नितेश पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी का भतीजा है। गिरफ्तार आरोपियों को सौम्या राय के कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकीलों ने दोनों की दो दिन यानी कि 13 जनवरी तक की रिमांड मांगी है। हालांकि कोर्ट में सुनवाई जारी है।
बता दें कि साल 2020 ओर 2022 की पीएससी परीक्षा विवादों के घेरे में रही। क्यों कि परीक्षा में पूर्व चेयरमैन के रिश्तेदार समेत कई प्रतिष्ठित लोगों के परिवार के सदस्यों का परीक्षा में चयन हुआ था। जिस पर काफी सवाल भी उठे। इन्हीं आरोपों के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में सीबीआई सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.