रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित इंडस्ट्री डायलॉग-2 कार्यक्रम ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। खासकर #CGBusinessEasy हैशटैग ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पूरे दिन टॉप ट्रेंड में अपनी जगह बनाई।
यह दिखाता है कि छत्तीसगढ़ में कारोबार को आसान बनाने की नई पहल को पूरे देश से सराहना मिल रही है। इस ट्रेंड पर 6000 से ज्यादा पोस्ट किए गए, जिनमें उद्योगपतियों, निवेशकों और नीति विशेषज्ञों ने “वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0” और ऑनलाइन भूमि आवंटन प्रणाली की जमकर तारीफ की।
लोगों ने लिखा कि ये कदम छत्तीसगढ़ को भारत का अगला बड़ा निवेश केंद्र बना सकते हैं। कई यूजर्स ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की डिजिटल और पारदर्शी नीतियों की तारीफ की और कहा कि यह मॉडल अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणादायक हो सकता है। कुछ पोस्ट में बताया गया कि अब छत्तीसगढ़ में निवेश, भूमि आवंटन और सब्सिडी जैसे काम एक क्लिक में हो रहे हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
यूजर्स ने नई औद्योगिक नीति को प्रगतिशील बताया और लिखा कि लॉजिस्टिक नीति, जन विश्वास विधेयक, और बस्तर-सरगुजा जैसे क्षेत्रों के विकास की घोषणाओं ने छत्तीसगढ़ को देशभर में चर्चा का केंद्र बना दिया है। इस ट्रेंड से साफ है कि छत्तीसगढ़ तेजी से निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।