रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। समुद्र से आ रही नमी के कारण बारिश की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद रात का तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है।
हवा में नमी बढ़ने के कारण शुक्रवार को कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, बलरामपुर में 11 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा।