रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 21 मार्च 2025 को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में दोपहर एक बजे से होगा।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और अन्य प्रमुख मंत्री भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
2025 के विश्व वानिकी दिवस की थीम ‘फारेस्ट एण्ड फूड’ है, जो वनों की खाद्य सुरक्षा, पोषण और आजीविकोपार्जन में भूमिका को दर्शाती है। यह संगोष्ठी वनों के महत्व और उनके संरक्षण पर चर्चा करेगी, और लोगों को इस दिशा में जागरूक करेगी।
विश्व वानिकी दिवस, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने 2012 में घोषित किया था, हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है, ताकि वनों के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।