छत्तीसगढ़ विधानसभा: धान खरीदी और उत्पादन में बड़ा अंतर, नेता प्रतिपक्ष ने उठाया सवाल, मंत्री बोले- होगी जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने धान उत्पादन और खरीदी के आंकड़ों में अंतर का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि आर्थिक सर्वेक्षण में 2023-24 में 100 लाख टन धान उत्पादन बताया गया, जबकि सरकार ने 144 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा।

यह 44 प्रतिशत का अंतर है, तो अतिरिक्त धान आया कहां से आया। डॉ. महंत ने आगे कहा कि इस साल 110 लाख टन उत्पादन बताया गया, लेकिन 149 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया। आदिवासी क्षेत्रों में जहां उत्पादन कम है, वहां ज्यादा खरीदी हुई और जहां उत्पादन अधिक है, वहां खरीदी कम हुई। उन्होंने आशंका जताई कि बाहरी राज्यों से धान लाकर बेचा गया होगा। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इसे गंभीर मामला बताया और जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आंकड़ों का परीक्षण होगा और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version